logo

बेटियों को पढ़ने का मौका दें:-

हम सभी जानते है कि बिना शिक्षा के समाज मे बदलाव नही लाया जा सकता है।
इसलिए सभी को पूर्ण रूप से शिक्षा प्राप्त करना चाहिए ।
इसी क्रम में मैं ये कहना चाहूंगा कि की अब सभी विद्यालयों में प्रवेश प्रकिया प्रारम्भ हो चुकी है ।जिसमें आपका बहुत ही योगदान रहना चाहिए ।
अतः आप सभी अपने बच्चों का विद्यालय, कॉलेज या यूनिवर्सिटी जहाँ भी आपके बच्चे पढ़ने के योग्य है उनका नाम जरूर लिखवाए।

क्योंकि आपको अपने बच्चों का भविष्य सुधारना है तो उनको शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक हो जाता है।

कुछ लोगों की मानसिकता होती है कि बेटियों को ज्या7 दा शिक्षित करने से कोई लाभ नही है क्योंकि अंततः उन्हें घर गृहस्थी ही संभालना है किंतु वे ये भूल जाते है कि आज के समय मे बेटियां चंद तक पहुँच चुकी है।

मेरा मानना है कि जहाँ एक शिक्षित बेटा एक घर के भविष्य कु सुधरता है वही
एक बेटी दो घरों के भविष्य को सुधारती है ।
अतः आप लोगो से निवेदन है कि अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दे ।
अब कुछ लोग ये कहेंगे कि उच्च शिक्षा देने से बच्चें बिगड़ जाते है तो ये उनकी नही अभिभावकों की कमी है क्योंकि यदि आपने उनको अच्छे संस्कार दिए है तो वे आपके उन संस्कारो की लाज रखेंगे।

17
1265 views